Gambhir की ऐसे बेइज़्ज़ती जिसे सुनके कान लाल हो जायें!
गौतम गंभीर को आजकल फैन्स तो क्या क्रिकेटर्स भी गालियाँ दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पुराने कप्तान इआन चैपल कहते हैं कि टीम इंडिया के दिमाग़ का इलाज करवाना चाहिए। वो कहते हैं कि मुंबई टेस्ट शुरू होने से पहली टीम इंडिया रिवर्स स्वीप का अभ्यास कर रही थी। चैपल का कहना है कि कोई भी कोच अपने खिलाड़ियों से कहेगा कि फ़ुटवर्क का इस्तेमाल करो। यानी क्रीज़ से बाहर निकल कर स्पिन को दबाने की कोशिश करो। रिवर्स स्वीप मारने में आप बहुत बड़ा रिस्क ले रहे होते हैं। ना तो आपका बदन और ना ही आपका बल्ला सही पोजीशन में होता है। फिर विशेषग ये भी कह रहे हैं कि जब आपके पास विश्व का सबसे अच्छा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रित बुमराह हो तो आप ऐसी पिच क्यों बनाना चाहोगे जो स्पिन को मदद करे? बुमराह दो टेस्ट मैच खेले ज़रूर पर उनको गेंदबाज़ी ज़्यादा नहीं करवाई गई। बुमराह ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में सिर्फ़ 41 ओवर फेंके। पुणे टेस्ट में तो उन्होंने सिर्फ़ 14 ओवर फेंके। तो कैसे कोच गौतम गंभीर हैं। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर कहते हैं कि 27 सालों में हम पहली बार श्री लंका में 0-2 से ODI सीरीज हारे। उसके बाद अब न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 3-0 से पिटे हैं। ऐसे में आँकड़े ही बताते है कि गंभीर किस तरह के कोच हैं ।